हल्द्वानी:मजदूरों के पैदल पलायन और सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. अव्यवथाओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिवसीय उपवास पर बैठकर प्रदेश और राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने मजदूरों के पैदल चलने के दौरान हुए हादसे के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने मजदूरों के लिए कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई, जिसके चलते मजदूर पैदल चलने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा मजदूरों के पास खाने को भोजन नहीं है, वे लगातार पैदल चलते हुए थक हार कर अपने गांवों की ओर रुख कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकारें इनके बारे में नहीं सोच रही है.
पढ़ें-LOCKDOWN: उत्तराखंड में अब तक 12 हजार से अधिक पास जारी