उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: वन कर्मियों का होगा बीमा, हादसा होने पर मिलेगा 30 लाख रुपए

वन विभाग अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. वन कर्मियों के भविष्य और उनके परिवार के प्रति उनके दायित्व को पूरा करने के लिए वन विभाग वन कर्मियों का 30 लाख रुपए का जीवन बीमा करने जा रहा है.

etv bharat
वन कर्मियों को 30 लाख का बीमा

By

Published : Feb 12, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 5:42 PM IST

हल्द्वानी: वन विभाग अग्रिम पंक्ति के वन कर्मियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. वन विभाग के कर्मचारी जंगल में वन तस्करों से मुठभेड़ और गश्त के दौरान वन्यजीवों का शिकार हो जाते हैं. लिहाजा अब ऐसे वन कर्मियों के भविष्य और उनके परिवार के प्रति दायित्व को पूरा करने के लिए वन विभाग वन कर्मियों का 30 लाख रुपए का जीवन बीमा करने जा रहा है.

मुख्य वन संरक्षक डॉ. पराग मधुकर घकाते ने कहा कि वन कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग जीवन बीमा कंपनी करने वाली कंपनी के माध्यम से एमओयू करेगा. जिससे वनों की संपदा की सुरक्षा में जुटे वन कर्मियों के साथ कुछ होने पर परिवार और बच्चों को किसी तरह से परेशानी ना हो सके.

वन कर्मियों को 30 लाख का बीमा

ये भी पढ़े:ऋषिकेश: चंद्रभागा में गिर रहा नाले का पानी, गंगा हो रही प्रदूषित

वहीं डॉ. पराग ने कहा कि वन कर्मियों का बीमा हो जाने से काफी फायदा पहुंचेगा. जिससे वन कर्मियों की मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.

Last Updated : Feb 12, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details