हल्द्वानी: उत्तराखंड में जंगलों की आग से लाखों की वन संपदा जल रही है. वनाग्नि को काबू करना सरकार और वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है, लेकिन कुछ लोग जगंलों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ रामनगर के बैलपड़ाव से सामने आया है. जहां वन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को आग लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कालाढूंगी वन विभाग की टीम ने रामनगर डिवीजन के बैलपड़ाव के जंगल में एक व्यक्ति को आग लगाते हुए पकड़ा है. जिसके पास से माचिस और लाइटर बरामद हुआ है. वन विभाग के हत्थे व्यक्ति का नाम कमलापति सती है. जो खेमपुर गेबुवा का रहने वाला है. वन कर्मियों ने उसे जंगल में पत्ते इकट्ठा कर आग लगाते हुए धरा है.