नैनीतालः उत्तराखंड में जैसे-जैसे तापमान में इजाफा हो रहा है वैसे-वैसे जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी बढ़ रहा है. आग लगने से गर्मी में तो इजाफा हो ही रहा है साथ ही धुएं के कारण लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है.
नैनीताल के कई जंगल पिछले कुछ दिनों से आग से धधक रहे हैं. हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे में दो गांव के पास पहाड़ों पर भीषण आग लगी हुई है. साथ ही हल्द्वानी के टांडा रेंज के जंगलों में भी भीषण आग लगी हुई है. हालांकि वन कर्मी और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के जंगल में बुधवार शाम आग लगने से सैकड़ों एकड़ वन संपदा जलकर खाक हो गई. आग से खैर के सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तीन घंटे देर से पहुंची. वन विभाग के अधिकारी करीब 8 हेक्टेयर जंगल जलने की बात कबूल रहे हैं. जबकि पूरी रात जंगल में आग धधकती रही.