उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आग की चपेट में नैनीताल के जंगल, करोड़ों की वन संपदा खाक

नैनीताल के जंगलों में आग से करोड़ों की वन संपदा खाक हो रही है. ग्रामीण आग बुझाने में जुटे हुए हैं. उदासीन वन विभाग सूचना के कई घंटों बाद मौके पर पहुंच रहा है.

Nainital
नैनीताल

By

Published : Apr 1, 2021, 9:51 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 10:27 AM IST

नैनीतालः उत्तराखंड में जैसे-जैसे तापमान में इजाफा हो रहा है वैसे-वैसे जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी बढ़ रहा है. आग लगने से गर्मी में तो इजाफा हो ही रहा है साथ ही धुएं के कारण लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है.

आग की चपेट में नैनीताल के जंगल

नैनीताल के कई जंगल पिछले कुछ दिनों से आग से धधक रहे हैं. हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे में दो गांव के पास पहाड़ों पर भीषण आग लगी हुई है. साथ ही हल्द्वानी के टांडा रेंज के जंगलों में भी भीषण आग लगी हुई है. हालांकि वन कर्मी और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

तराई केंद्रीय वन प्रभाग की हल्द्वानी रेंज के जंगल में बुधवार शाम आग लगने से सैकड़ों एकड़ वन संपदा जलकर खाक हो गई. आग से खैर के सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम तीन घंटे देर से पहुंची. वन विभाग के अधिकारी करीब 8 हेक्टेयर जंगल जलने की बात कबूल रहे हैं. जबकि पूरी रात जंगल में आग धधकती रही.

ये भी पढ़ेंः मसूरी से देहरादून आ रही कार सड़क से लुढ़की, 2 की मौत 5 घायल

वहीं नैनीताल हाईवे पर दो गांव के पास पहाड़ों पर भीषण आग लगी है. स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुटे हुए रहे, लेकिन आग का रूप विकराल होने के चलते स्थानीय लोग भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. आग से वन संपदा को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही वन्यजीवों के लिए भी खतरा बना हुआ है.

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने के बावजूद भी विभाग आग बुझाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details