उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगीः लाखों की खैर की लकड़ियां बरामद, तस्कर मौके से फरार - कालाढूंगी लेटेस्ट न्यूज

कालाढूंगी वन क्षेत्रों में कीमती लकड़ियों की अवैध तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज बरहैनी रेंज में वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कीमती खैर की लकड़ियां बरामद की. हालांकि, तस्कर भागने में कामयाब रहे.

kaladhungi news
kaladhungi news

By

Published : Jan 6, 2021, 8:25 PM IST

कालाढू़ंगीःतराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर के बरहैनी रेंज में संतोषपुर के पास वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लाखों की अवैध खैर के नग सहित पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया. हालांकि तस्कर मौके से भागने में कामयाब रहे.

बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि टीम को छापेमारी के दौरान खैर की लकड़ियों के 40 नग बरामद हुए हैं. विभागीय अधिकारियों ने भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः देहरादून में भी बर्ड फ्लू की आशंका, एसएसपी ऑफिस सहित डिफेंस कॉलोनी में मिले मृत कौवे

उन्होंने बताया कि वाहनों की जांच कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details