हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज में तस्करों ने बेशकीमती खैर के 22 पेड़ों पर आरी चला दी. जिसके बाद वन महकमे में हड़कंप मच गया. पूरे मामले की जांच करने के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पहुंचे और वन तस्करों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए. हालांकि वन तस्कर जंगल से पेड़ों को काटने के बाद लकड़ी नहीं ले जा पाए.
वहीं, वन विभाग की टीम ने लकड़ी को जब्त कर रेंज परिसर में रखवा दिया है. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद वन विभाग तस्करों की तलाश में जुट गई है.