नैनीतालः केंद्रीय वन प्रभाग के पीपल पड़ाव- रेंज के वनकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर खैर की लकड़ी से भरी एक कार को गूलरभोज गांव के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा. इस दौरान उन्हें कार से 7 गिल्टे बरामद हुए. हालांकि इस दौरान आरोपी वहां से फरार हो गए.
कार में ले जा रहे थे कीमती लकड़ी के गिल्टे, वनकर्मियों को चकमा देकर हुए फरार
वनकर्मियों ने लकड़ी तस्करों का पीछा किया, लेकिन तस्कर उन्हें चकमा देकर फरार हो गए. वहीं मौके से एक कार बरामद हुई है. जिसके अंदर से 7 गिल्ट खैर की लकड़ी बरामद की गई. जिसकी कीमत 40 हजार रुपये के करीब है.
बता दें कि पीपल पड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र मेहरा ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर वनकर्मियों ने लकड़ी तस्करों का पीछा किया, लेकिन तस्कर उन्हें चकमा देकर फरार हो गए. वहीं मौके से एक कार को भी पकड़ा. जिसके अंदर से 7 गिल्ट खैर की लकड़ी बरामद हुई है. जिसकी कीमत लगभग 40 हजार आंकी गई है.
इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र मेहरा ने बताया कि कार को सीज कर दिया गया है. वहीं तस्करों की तलाश की जा रही है. वन विभाग तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है.