हल्द्वानी:कुमाऊं मंडल का हल्द्वानी वन प्रभाग अपने कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. ऐसे में वन प्रभाग के नंधौर टाइगर रिजर्व मे वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए विभाग ने पहली बार वाइल्ड लाइफ मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है. जिसमें शामिल 95 वन कर्मियों ने दिसंबर माह कि कड़कड़ाती ठंड में एम स्ट्राइप्स सॉफ्टवेयर के जरिये 6525 किलोमीटर वनक्षेत्र में गश्त कर वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा कर रहे हैं.
हल्द्वानी रेंज के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि वनों की सुरक्षा को लेकर स्टाफ को और गंभीरता बनाने के लिए ऐप के माध्यम से गश्त करवाई जा रही है. जिससे वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा हो सकें. वहीं टाइगर रिजर्व अति संवेदनशील वन क्षेत्र है, यहां पर हाथी बाघ, तेंदुआ सहित कई वन्यजीवों की काफी तादाद है. ऐसे में इनकी सुरक्षा के मद्देनजर पहली बार वाइल्ड लाइफ मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है. सेल में तैनात वन कर्मी एम स्ट्राइप्स सॉफ्टवेयर के जरिये पैदल गश्त कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जंगल में तस्करों की सक्रियता के चलते वन विभाग के पास कई तरह की चुनौतियां होती हैं. इसके अलावा बाघ, हाथी, गुलदार के अलावा जहरीले सांपों की मौजूदगी वनकर्मियों के लिए भी खतरा बनी रहती हैं. उसके बावजूद सेल में शामिल वन विभाग के कर्मी बेहतर काम कर रहे हैं.