उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन क्षेत्राधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस - हल्द्वानी हिंदी समाचार

वन रेंज के क्षेत्राधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव उनके कमरे में जमीन पर पड़ा मिला है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Haldwani
वन क्षेत्राधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jul 6, 2021, 3:41 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन क्षेत्रधिकारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव सरकारी आवास पर मिला है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल करने में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय वन क्षेत्राधिकारी किरन चंद्र कफलटिया अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह काफी देर तक वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. जब विभाग के कर्मचारियों ने वन क्षेत्राधिकारी के कमरे में जा कर देखा तो जमीन पर उनका शव पड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें: हरदा ने 'बागियों' को बताया खट्टे अंगूर, कहा- एक व्यक्ति का दु:ख है, कांग्रेस में रहते तो जरूर बनते सीएम

वन क्षेत्राधिकारी की मौत से वन महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सागर का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वन क्षेत्राधिकारी की मौत की असली वजह पता चल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details