प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ काटने पर नहीं होगी जेल! रामनगर: वन मंत्री सुबोध उनियाल अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को रामनगर पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने निजी खेतों में प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ को काटने पर पहले जेल और जुर्माने का प्रावधान था, लेकिन हमने जेल जाने के प्रावधान को समाप्त कर दिया है. अब हम ऐसे लोगों पर लगने वाले जुर्माने की राशि दोगुनी करने जा रहे हैं. यह पीएम मोदी का मिशन है. क्योंकि जेल जाने से आदमी अपराध की ओर बढ़ सकता है.
रामनगर दौर पर पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल का नगर अध्यक्ष मदन जोशी और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में उनियाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने संगठन हित में कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने कहा आगामी निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए सब मिलकर काम करें.
पत्रकारों से बातचीत में वन मंत्री ने कहा उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां 72 प्रतिशत हिस्सा वनों से ढका है. वनों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग के अलावा जन सहभागिता की भी जरूरत है. ताकि सब साथ मिलकर वन को बचा सकें. पिछले वर्ष वनों में आग लगने की घटना काफी कम हुई है. इस वर्ष प्रयास है कि इन घटनाओं पर और अधिक रोक लगाई जाए. जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:EXCLUSIVE: तार में फंसी मिली मादा गुलदार, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
सुबोध उनियाल ने कहा नई पर्यटन नीति के तहत कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी के साथ यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने कहा देशभर में हाथियों की प्रजाति लगातार कम हो रही हैं. गुरुवार को इस पर देश विदेश से आए 100 वैज्ञानिकों द्वारा चर्चा की गई. उत्तराखंड में पिछले 10 वर्षों में देखा जाए तो हाथियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है ? इस संख्या को बढ़ाने के लिए और प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने कहा मानव-वन्यजीवों संघर्ष की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार ठोस रणनीति तैयार कर रही है. जिसके बाद वन्यजीव और इंसानों के बीच होने वाले संघर्षों की घटनाओं में काफी हद तक कमी आएगी. वहीं विलेज प्रोटेक्शन फोर्स पर वन मंत्री ने कहा मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने और ग्रामीणों से सामंजस्य बनाने को वालेंटरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का गठन जल्द किया जाएगा. जिसको लेकर मैं जल्द ही कॉर्बेट अधिकारियों के साथ बैठक करूंगा.