उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल के रखवालों का दिन आज, देश मना रहा है 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' - today national forest martyr day

भारत में हर साल 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है. लेकिन वनों और उनकी रखवाली करने वालों की सुरक्षा को लेकर सरकार और वन विभाग ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं.

forest
वन शहीद दिवस

By

Published : Sep 11, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Sep 11, 2020, 7:41 PM IST

हल्द्वानी: वनों की रक्षा करते हुए जान न्योछावर करने वाले वन कर्मियों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है. वन शहीद दिवस वनों की रक्षा में अपनी जान गंवाने वाले वन कर्मियों के सम्मान में मनाया जाता है, लेकिन प्रदेश में वनों की सुरक्षा में लगे अग्रिम पंक्तियों के वन कर्मियों के पास आज भी जंगलों की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे, परंपरागत और पुराने हथियार ही हैं. आए दिन वन तस्करों से मुठभेड़ और मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं देखी जा रही हैं. जिसके चलते वन कर्मियों को आए दिन अपनी जान गंवानी पड़ती है. लेकिन सरकार और विभाग वन कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखती हैं.

बता दें कि, 71 प्रतिशत जंगल भूभाग वाले उत्तराखंड में कोई भी राजनीतिक दल या सरकार वन कर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं दिखी हैं. वन कर्मियों और अन्य संसाधनों के साथ-साथ हथियारों की कमी से वन विभाग जूझ रहा है. यही नहीं फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती प्रक्रिया पिछले कई सालों से अटकी पड़ी है. जमीनी हकीकत यह है कि एक फॉरेस्ट गार्ड को 3,000 हेक्टेयर क्षेत्र मे फैले जंगल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि नियमानुसार 1,000 हेक्टेयर की सुरक्षा एक फॉरेस्ट गार्ड के कंधों पर होती है. लंबे समय से रेंजर, डिप्टी रेंजर और एसीएफ (सहायक वन संरक्षक) से लेकर नीचे तक भारी संख्या मे पद खाली पड़े हैं. यही नहीं जंगल में काम करने वाले अधिकतर वन रेंजरों के पास रिवॉल्वर तक नहीं है. जबकि जंगलों में तस्करी करने वाले तस्कर हाईटेक हथियारों से लैस होकर जंगलों में बेखौफ अपना कारोबार को अंजाम देते हैं.

'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस'.

वनों की सुरक्षा को लेकर सरकार और वन विभाग ज्यादा गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं. वनों की सुरक्षा में लगे अग्रिम पंक्ति के सिपाहियों और फॉरेस्ट वॉचरों को ठेके पर रखा गया है. इनको मामूली पगार देकर वनों की सुरक्षा में लगाकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. वन कर्मियों के पास कोई हथियार भी उपलब्ध नहीं हैं. जब कभी वन तस्करों या वन्यजीवों से मुठभेड़ की नौबत आती है तब मजबूरन लाठी डंडे के सहारे वन कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं.

पढ़ें:खटीमा: मानव एवं वन्यजीवों के बीच संघर्ष के बाद वन विभाग अलर्ट, जारी किए आदेश

उत्तराखंड में हर साल कई फॉरेस्ट गार्ड और रेंजर या तो मारे जाते हैं या अपनी ड्यूटी निर्वहन करते हुए अपाहिज हो जाते हैं. यही नहीं फील्ड में उन्हें दुर्गम इलाकों में कई मील पैदल चलना पड़ता है. उनके पास न तो खाने-पीने और ठहरने की कोई व्यवस्था होती है और न ही प्राथमिक उपचार का कोई इंतजाम होता है. इसके अलावा तस्करों, खनन माफिया और जंगली जानवरों से बचाव के लिए उनके पास हथियार भी नहीं होते हैं. लेकिन मजबूरी में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर वनों की रक्षा करते हैं.

शहीद वनकर्मी को श्रद्धांजलि देते अधिकारी और कर्मचारी.

पढ़ें:कोटद्वार में राहगीरों को गजराज ने खूब दौड़ाया, वीडियो वायरल

बता दें कि, उत्तराखंड के कालाढूंगी में 22 जून 2020 को वन तस्करों और फॉरेस्ट बीट गार्ड के बीच हुई मुठभेड़ में गार्ड बहादुर सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. तस्करों के पास आधुनिक हथियार थे. लेकिन बीट गार्ड ने डंडे के सहारे इन तस्करों से निपटने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:रुड़कीः गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण, वन विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप

वनों की सुरक्षा में लगे वन कर्मियों के पास संसाधन और हथियार की कमी को लेकर वन विभाग कर्मचारी संगठन भी कई बार सरकार और विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन सरकार और विभाग इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रही है.

शहीद वनकर्मी को श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के मौके पर कालाढूंगी के बरहैनी रेंज में शहीद बहादुर सिंह चौहान के नाम से पौधशाला का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर वनकर्मियों ने बीट वॉचर शहीद बहादुर सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी. शहीद बीट वॉचर शहीद बहादुर सिंह चौहान की याद में वन विभाग ने बरहनी रेंज में एक पौधशाला का निर्माण किया है. जिसका नाम शहीद बहादुर सिंह चौहान के नाम पर रखा गया है.

गौरतलब है कि 22 जून की रात बीट वॉचर शहीद बहादुर सिंह चौहान अपने वन कर्मियों के साथ बरहनी के जंगलों में गश्त पर थे. इस दौरान लकड़ी तस्कर खैर के पेड़ को काट कर ले जा रहे थे. इस दौरान तस्कर और वन कर्मियों के बीच हुए मुठभेड़ में बहादुर सिंह चौहान को गोली लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

Last Updated : Sep 11, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details