नैनीताल: तराई के पूर्वी वन प्रभाग के किशनपुर रेंज में तैनात वन रक्षक का शव बैरक के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. जिसके बाद से ही वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि वन रक्षक की मौत किसी जहरीला कीड़े के काटने से हुई है.
मिली जनकारी के अनुसार, किशनपुर वन रेंज में तैनात वनरक्षक भोपाल सिंह (45) का शव जंगल में बने बैरक से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि भोपाल सिंह अपने एक कर्मचारी के साथ बैरक में रहता था. भोपाल सिंह का साथी 3 दिनों की छुट्टी लेकर घर गया हुआ था. इस दौरान वह बैरक में अकेले ही रह रहा था. भोपाल सिंह के पिछले 3 दिनों से ड्यूटी पर न आने से उसके साथियों ने उसकी खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान भोपाल का शव सड़ी गली अवस्था में बैरक में पड़ा मिला.