उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनाग्नि वाले क्षेत्र से गुजर रहे DFO ने आग को किया नजरअंदाज! ऐसे कैसे बुझेगी जंगलों की आग? - Forest fire near Jeolikot on Kathgodam-Nainital highway

काठगोदाम-नैनीताल हाईवे पर ज्योलिकोट के पास जंगल में आग लग गई है. डीएफओ नैनीताल रेंज के बीजू लाल अपनी कार से घटनास्थल से भी गुजरे. लेकिन उन्होंने अपने वाहन को रोककर स्थिति का आकलन करना मुनासिब नहीं समझा और मौके से निकल गए.

ऐसे कैसे बुझेगी जंगलों की आग?
ऐसे कैसे बुझेगी जंगलों की आग?

By

Published : Apr 16, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 7:15 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम-नैनीताल हाईवे पर ज्योलिकोट के पास जंगल में आग लग गई है. जिसकी वजह से वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, पर्यटकों को भी आग की वजह से खतरा महसूस हो रहा है. स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, जो नाकाफी साबित हो रहे हैं. वहीं, वन महकमा वनाग्नि की घटनाओं से बेखबर है.

ईटीवी भारत की टीम जब घटनास्थल से आग की खबर कवर कर रही थी, तभी डीएफओ नैनीताल रेंज बीजू लाल टीआर अपने वाहन से आग वाले क्षेत्र से भी गुजरे. लेकिन, उन्होंने कार रोककर आग की स्थिति को देखने की जहमत नहीं उठाई. वहीं, जब ईटीवी भारत संवाददाता उनसे फोन पर संपर्क कर करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया.

पढ़ें: अल्मोड़ा में 250 हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ राख, वन विभाग के पास कर्मचारियों का टोटा, कैसे बुझेगी आग?

उत्तराखंड में जंगल की आग आबादी की तरफ बढ़ रही है. लेकिन प्रभागीय वन अधिकारी ने फोन तक उठाने का जहमत नहीं उठा रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई घंटों से आग लगी हुई हैं. लेकिन कोई भी वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details