रामनगर: तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल में अचानक आग लगने के कारण वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है. जब ये हादसा हुआ उस दौरान जंगल के अंदर पेड़ों का कटान चल रहा था. साथ ही आग धीरे-धीरे खनन मजदूरों की बस्ती की ओर बढ़ रही थी. मौके पर पहुंची दमकल की 2 गाड़ियों ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया.
तराई क्षेत्र के जंगलों में लगी आग, दमकल विभाग ने मजदूरों की बस्ती को बचाया - उत्तराखंड जंगल
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के जंगल में आग लग जाने के कारण वन संपदा को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान दमकल विभाग ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया है.
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के गुलजारपुर के जंगल में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. घटना गुलजार पुर के प्लॉट नंबर 127 की है. यह आग उस समय लगी जब वन निगम यूकेलिप्टस के पेड़ों का कटान कर रहा था. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने बमुश्किल से आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, आग बुझाने में सबसे पहले प्राथमिकता खनन मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों की कच्ची बस्ती को दी गई क्योंकि आग धीरे-धीरे उनकी बस्ती की ओर बढ़ रही थी. उसके बाद जंगल में फैली आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में वन संपदा और यूकेलिप्टस के कटे हुए पेड़ों को काफी नुकसान हुआ है.