नैनीताल: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है. इसी के चलते नैनीताल के कैलाखान में आलू खेत समेत जंगल में आग लग गई. आग लगते ही भारतीय सेना के सैनिक आग बुझाने के लिए तत्काल मौके पर पहुंचे. जंगल में लगी भयंकर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. सूचना के बावजूद भी वन विभाग का कोई भी कर्मचारी और अधिकारी आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
उत्तराखंड में गर्मी का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज नैनीताल के आलू खेत समेत (केलखान) आर्मी के क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा जंगल आग की चपेट में आ गया. वहीं, जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका. इसके बाद एक बार फिर से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं.