उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 सालों में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में दिखा एक्शन, वसूला गया 14 करोड़ से ज्यादा का राजस्व - Forest Division Terai Western Latest News

5 सालों में वन विभाग ने वन अपराधों में 14 करोड़ से ज्यादा की वसूली की है. जिससे राजस्व को काफी फायदा हुआ है.

forest-division-terai-paschim-recovered-more-than-14-crores-in-forest-crimes-in-five-years
5 सालों में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में दिखा एक्शन

By

Published : Jun 21, 2021, 3:32 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने पिछले 5 वर्षों में वन अपराध अधिनियम के तहत 1806 वाहनों को सीज किया है. साथ ही इन पांच सालों में 14 करोड़ से ज्यादा का राजस्व भी प्राप्त किया गया है. रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी लगातार वन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करता रहता है. वन विभाग तराई पश्चिमी उपखनिज की चोरी करने वाले हो या अन्य वन अपराध हो उनके खिलाफ अभियान चलाता रहता है.

अगर पिछले 5 सालों की बात करें तो वन विभाग तराई पश्चिमी ने 1806 वाहनों पर कार्रवाई की है. सभी को वन अपराध के तहत सीज किया गया है. जिनमें से विभाग ने 15 वाहनों को सरकारी संपत्ति भी घोषित किया. इस दौरान कुल 14 करोड़ 92 लाख 4हज़ार 266 का राजस्व भी विभाग ने प्राप्त किया है.

5 सालों में तराई पश्चिमी वन प्रभाग में दिखा एक्शन

पढ़ें-उत्तराखंड में 29 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 11 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

पिछले 5 वर्षों के आंकड़े

  1. 2016-17- में 550 मामलों में 306 वाहन सीज किये गए हैं. जिसमें 5 वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए 3अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन वाहनों से 1 करोड़ 30लाख 70 हजार एक सौ छह का राजस्व प्राप्त किया गया.
  2. 2017-18-में 589 मामलों में 428 वाहन सीज किये. जिसमें 5 वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन वाहनों से 1 करोड़ 38 लाख 63 हज़ार से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया गया.
  3. 2018-19-में 585 मामलों में 402 वाहन सीज किये गये. जिसमें 2 वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए 1 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इन वाहनों से 3 करोड़ 88 लाख 41 हज़ार से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया गया.
  4. 2019-20-में 509 मामलों में 322 वाहन सीज किये. जिसमें 3 वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन वाहनों से 4 करोड़ 34 लाख 49 हज़ार से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया गया.
  5. 2020-21 में 524 मामलों में 348 वाहन सीज किये गये. जिसमें 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इन वाहनों से 3 करोड़ 17 लाख से ज्यादा का राजस्व प्राप्त किया गया.

वहीं अगर पिछले 5 वर्षों में कुल दर्ज वन अपराधों की करें तो इनकी संख्या 2757 रही. जिसमें 1806 वाहन सीज किये गए. जिसमें 15 वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित किया गया. 35 अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई. वन अपराध में अधिग्रहण किये गये वाहनों से वन विभाग तराई पश्चिमी को कुल 14 करोड़ 92 लाख 4 हज़ार 266 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.

पढ़ें-18 साल की उम्र में ही योगाचार्य बने वीरेंद्र चौबे, बच्चों को सिखा रहे योग-साधना

वहीं, वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने कहा कि आज 21 जून 2021 तक ₹15करोड़ का राजस्व प्राप्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details