रामनगर:वन प्रभाग रामनगर जल्द रानीकोटा वन पंचायत में 5 हेक्टेयर भूमि में मेडिसनल प्लांट्स लगाने जा रहा है. जिसका प्रस्ताव भी वन प्रभाग ने शासन को भेज दिया है. वन प्रभाग की इस पहल से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, इस औषधीय पौधों की बिक्री से ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी.
इस विषय मे जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचौरी रेंज में हमारी रानीकोटा वन पंचायत है, वहां हमने 5 हेक्टेयर क्षेत्र चिन्हित किया है. जिसमें भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत एक योजना है. जिसमें औषधीय पौधों की खेती के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ऐसे में वन प्रभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है.