उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 हेक्टेयर भूमि में लगाए जाएंगे औषधीय पौधे, रामनगर वन प्रभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव

रामनगर वन प्रभाग आयुष मंत्रालय के सहयोग से जल्द रानीकोटा क्षेत्र में 5 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधे लगाने जा रहा है. इसके लिए वन प्रभाग ने एक प्रस्ताव शासन को भेजा है.

Forest Division Ramnagar
Forest Division Ramnagar

By

Published : Nov 27, 2022, 7:15 PM IST

रामनगर:वन प्रभाग रामनगर जल्द रानीकोटा वन पंचायत में 5 हेक्टेयर भूमि में मेडिसनल प्लांट्स लगाने जा रहा है. जिसका प्रस्ताव भी वन प्रभाग ने शासन को भेज दिया है. वन प्रभाग की इस पहल से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, इस औषधीय पौधों की बिक्री से ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी.

इस विषय मे जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत देचौरी रेंज में हमारी रानीकोटा वन पंचायत है, वहां हमने 5 हेक्टेयर क्षेत्र चिन्हित किया है. जिसमें भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तहत एक योजना है. जिसमें औषधीय पौधों की खेती के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. ऐसे में वन प्रभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है.

रामनगर वन प्रभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव.

पढ़ें-गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मसूरी में बैठक, गोरखालैंड स्थापना को लेकर बनाई रणनीति

डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में औषधीय पौधों के संरक्षण करने के साथ ही कई औषधीय पौधों को भी लगाया जाएगा. इस क्षेत्र में मेडिसनल प्लांट्स की एक नर्सरी भी डेवलप किया जाएगी. इस योजना से ग्रामीणों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके. वन प्रभाग की नर्सरी में कई औषधीय पौधे जिसमें गिलोय, भुंई आंवला, पथरचट्टा, किलमोरा, तीर्ण पदी, काली मूसली, पुनर्नवा, लाजवंती, चचता, सतावर आदि की पौध लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details