उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खनन माफिया के खिलाफ सख्त हुआ वन विभाग, ड्रोन कैमरे से रख रहा है नजर - रामनगर में खनन माफिया

खनन माफिया पुलिस-प्रशासन और वन विभाग की आंखों में धूल झोंककर अवैध खनन करने में लगे हुए हैं. जिन पर अब वन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : May 26, 2020, 4:01 PM IST

रामनगर:वन विभाग इन दिनों अवैध खनन के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है. रामनगर के पुछडी गांव में घोड़ा-बुग्गी और छोटे हाथी (वाहन) से उप खनिज चोरी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने ड्रोन कैमरे से नजर रखनी शुरू कर दी है. ताकि खनन माफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी वन विभाग ने रामनगर के बन्नाखेड़ा में 32 वाहनों को अवैध खनन के मामले में पकड़ा था. लेकिन इसके बाद भी खनन माफिया का काम जारी रहा और उन्होंने घोड़ा-बुग्गी और छोटे हाथी से अवैध खनन जारी रखा.

पढ़ें-ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

वन विभाग अब खनन माफिया पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रहा है. प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि घोड़ों से खनन चोरी करने वालों को चेतावनी दी जा चुकी है कि वे अपने घोड़े नदी तट से बाहर निकालें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details