रामनगर: वन प्रभाग रामनगर जल्द ही बर्ड वाचिंग के लिए नए नेचर ट्रेल शुरू करन जा रहा है. ऐसे में पक्षियों का दीदार करने आने वाले सैलानियों को वनक्षेत्र में पाई जाने वाली 387 पक्षियों की प्रजातियां देखने को मिलेगी. वहीं, नए नेचर ट्रेल शुरू होने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा.
बता दें कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लाखों पर्यटक हर साल वन्यजीवों के दीदार के लिए पहुंचते हैं. वहीं, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के लिए देश-विदेश में जाना जाता है. ऐसे में अब रामनगर वन प्रभाग भी बर्ड वाचिंग की अपार संभावनाओं को देखते पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने की योजना बना रहा है. वन प्रभाग द्वारा रामनगर में 10 नए बर्ड्स नेचर ट्रेल शुरू करने जा रहा है.
वहीं, पक्षी प्रेमी संजय छिमवाल का कहना है कि वन प्रयाग की यह एक सराहनीय पहल है. इससे जहां एक तरफ पर्यटकों को जंगल में पैदल भ्रमण का मौका मिलेगा. साथ ही इससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा, जो नेचर गाइड के तौर पर काम करेंगे. यह पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव होगा क्योंकि, अभी तक पर्यटकों को पैदल जंगल के अंदर भ्रमण की अनुमति नहीं दी जाती थी.