रामनगरः कोरोनाकाल में बेरोजगार हो चुके नेचर गाइड के लिए राहत की खबर है. इसके लिए रामनगर वन प्रभाग इन दिनों विश्व वन्यजीव कोष (WWF) के साथ मिलकर एक योजना तैयार कर रहा है. इसके तहत बेरोजगार हुए नेचर गाइड को पक्षियों की प्रजातियों का चिन्हीकरण आदि काम से रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि रामनगर ईको टूरिज्म के लिए काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. ऐसे में कई पर्यटक यहां पहुंचते थे, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते पर्यटन व्यवस्या प्रभावित हुआ है. जिसका असर ईको टूरिज्म पर निर्भर रहने वाले गाइड की आजीविका प्रभावित हुई है. अब वन प्रभाग की ओर से लोकल गाइड को आजीविका का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है.