उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों में हाथियों को मिलेगा भरपूर भोजन, वन विभाग 57 हेक्टेयर में रोपेगा बांस के पौधे - बांस के पौधे रोपने का लक्ष्य

अब जंगलों में हाथियों को पर्याप्त भोजन मिल सकेगा. दरअसल, वन विभाग 57 हेक्टेयर इलाके में बांस के पौधे रोपने जा रहा है. बांस हाथियों का प्रिय भोजन माना जाता है. माना जा रहा है कि इससे न केवल जंगलों में हरियाली आएगी, बल्कि हाथी को जंगलों में भोजन मिलने पर आबादी की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.

bamboo plants for elephants
हाथियों को मिलेगा भरपूर भोजन

By

Published : Jul 11, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 2:34 PM IST

हल्द्वानी:हर साल वन विभाग मॉनसून सीजन में पौधारोपण अभियान चलाकर वनों को हरा-भरा करने का काम करता है. इसी कड़ी में पश्चिमी वृत्त के अंतर्गत आने वाले चार फॉरेस्ट डिवीजन के विभिन्न रेंज के 2119.06 हेक्टेयर भूमि पर अलग-अलग प्रजातियों के 14.38 लाख पौधा लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इस बार वन विभाग इस पौधारोपण अभियान में बांस के पौधों को शामिल कर रहा है, जिससे जंगलों में हाथियों को पर्याप्त भोजन मिल सके.

वन विभाग की मानें तो इस बार अपने डिवीजन में 57.96 हेक्टेयर में बांस के पौधे लगाने जा रहा है. वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त दीपचंद आर्य ने बताया कि मॉनसून सीजन के दौरान वन विभाग की ओर से पौधारोपण अभियान चलाया जाता है. जिसके तहत इस बार 14.38 लाख पौध लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि कैंपा योजना और बहुउद्देश्यीय वनों का संरक्षण योजना के तहत पौधे लगाए जाने हैं. स्थानीय प्रजातियों के अलावा मिश्रित जंगल और फलदार पौधों का पौधारोपण किया जाएगा. जिसमें वन्यजीवों के प्रिय भोजन के पौधे भी उपलब्ध हैं.

वन विभाग 57 हेक्टेयर में रोपेगा बांस के पौधे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कब थमेगा मानव वन्यजीव संघर्ष? करोड़ों खर्च कर दिए नतीजा फिर भी सिफर

उन्होंने बताया कि इस बार बांस के जंगल पर विशेष फोकस विभाग की ओर से किया जा रहा है. अक्सर देखा जाता है कि जंगल के हाथी भोजन की तलाश में आबादी के क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर जंगल में ही बांस के पौधे होंगे तो हाथी आबादी की ओर अपना रुख नहीं करेंगे. इसे देखते हुए इस बार काफी संख्या में बांस के पौधे भी लगाए जाने हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिमी वृत्त के चार वन डिवीजन के लिए अलग-अलग लक्ष्य दिये गये हैं.

हल्द्वानी वन प्रभाग के लिए 209 हेक्टेयर में 1,98,700, तराई केंद्रीय वन प्रभाग के 725.99 हेक्टेयर में 5,04,075, तराई पूर्वी वन प्रभाग 831.50 हेक्टेयर में 5,11,750, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में 352.57 हेक्टेयर में 2,23,533 पौधों का रोपण किया जाना है. उन्होंने बताया कि पौधारोपण का कार्य शुरू हो चुका है. सभी फॉरेस्ट डिवीजन को निर्देशित किया गया है कि जुलाई के अंत तक इस अभियान के लक्ष्य को पूरा किया जाए.

Last Updated : Jul 11, 2022, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details