हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन के अंतर्गत वन अपराध में संलिप्त करीब जब्त किए गए 40 वाहनों की नीलामी होने जा रही है. विभाग द्वारा चार वाहनों को राजसात(सरकारी संपत्ति) घोषित किया जा रहा है, जबकि 36 वाहनों के राजसात की प्रक्रिया चल रही है. वन अपराध में लिप्त इन वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब-तलब किया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर डीएफओ कोर्ट के माध्यम से राजसात कराने जा रहा है. इसके बाद इन वाहनों की नीलामी जल्द करा दी जाएगी.
प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि डिवीजन के अलग-अलग रेंजों में वन अपराध में लिप्त बड़ी संख्या में वाहन खड़े हैं. कई ऐसे वाहन हैं जो सालों पुराने हो चुके हैं. इन वाहनों के स्वामियों के नहीं आने के बाद वाहनों के चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन स्वामियों की तलाश की गई. जिसके बाद वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया का सच, जहां हो रहा बजट सत्र वहीं नहीं नेटवर्क