उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन विभाग जल्द कराएगा 40 वाहनों की नीलामी, अपराध में हुए थे सीज

प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि डिवीजन के अलग-अलग रेंज में वन अपराधों में लिप्त बड़ी संख्या में वाहन खड़े हैं. जल्द ही इन वाहनों को राजसात घोषित कर इनकी नीलामी करा दी जाएगी.

haldwani
वन विभाग जल्द कराएगा वाहनों की नीलामी

By

Published : Mar 4, 2021, 9:34 AM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन के अंतर्गत वन अपराध में संलिप्त करीब जब्त किए गए 40 वाहनों की नीलामी होने जा रही है. विभाग द्वारा चार वाहनों को राजसात(सरकारी संपत्ति) घोषित किया जा रहा है, जबकि 36 वाहनों के राजसात की प्रक्रिया चल रही है. वन अपराध में लिप्त इन वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब-तलब किया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर डीएफओ कोर्ट के माध्यम से राजसात कराने जा रहा है. इसके बाद इन वाहनों की नीलामी जल्द करा दी जाएगी.

वन विभाग जल्द कराएगा वाहनों की नीलामी

प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि डिवीजन के अलग-अलग रेंजों में वन अपराध में लिप्त बड़ी संख्या में वाहन खड़े हैं. कई ऐसे वाहन हैं जो सालों पुराने हो चुके हैं. इन वाहनों के स्वामियों के नहीं आने के बाद वाहनों के चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन स्वामियों की तलाश की गई. जिसके बाद वाहन स्वामियों को नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया का सच, जहां हो रहा बजट सत्र वहीं नहीं नेटवर्क

वाहन स्वामी की ओर से कोई उत्तर नहीं मिलने पर विभाग अब इन वाहनों को राजसात कराने जा रहा है, जिससे इन वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित किया जा सके. उन्होंने बताया कि 4 वाहनों को राजसात किया जा चुका है. 36 वाहनों के राजसात की प्रक्रिया की जा चुकी है. जल्द इन वाहनों को भी सरकारी संपत्ति घोषित कर नीलामी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: ऊधम सिंह नगर जनपद समेत चार जनपदों में शराब ठेकों की ई-टेंडरिंग

वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि यह सभी वाहन लकड़ी तस्करी, अवैध खनन सहित अन्य अपराधिक मामले में जब्त किए गए हैं. अधिकतर वाहन 3 साल पुराने हैं. कुछ वाहनों में जंग लगकर खराब होने की स्थिति में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details