उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगरः आदमखोर बाघ की दहशत बरकरार, पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करेगा वन विभाग - रामनगर के मोहान में बाघ की दहशत

रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. उन्होंने कहा कि जब तक मोहान क्षेत्र में हिंसक बाघ को पकड़ा नहीं जाता तब तक लोगों के पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था वन विभाग द्वारा की जाएगी.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Jul 29, 2022, 3:39 PM IST

रामनगरः नैनीताल के रामनगर वन प्रभाग के मोहान क्षेत्र में 16 जुलाई को बाइक सवार युवक पर बाघ के हमले के बाद से आसपास के ग्रामीण काफी दहशत में हैं. गांव में बाघ की दहशत को लेकर ग्रामीण जंगलों में घास, लकड़ी लेने और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. उससे पहले भी रामनगर कॉर्बेट प्रशासन के ही एक कर्मी को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया था. क्षेत्र में बाघ कुछ अन्य लोगों पर भी हमला करने का प्रयास कर चुका है.

वहीं, इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि, इस क्षेत्र में बाघ को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की लगातार गश्त जारी है. लेकिन अभी भी सफलता नहीं मिल पाई है. गुरुवार को इस मामले में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बाघ को पकड़ने को लेकर अब तक विभाग द्वारा किए गए प्रयासों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंः दुनिया मना रही बाघ संरक्षण दिवस, पौड़ी में गुलदार ने किया 5 साल के बच्चे का शिकार

उन्होंने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के साथ ही कैमरा ट्रैप भी लगाए गए हैं. वन कर्मी द्वारा गश्त भी की जा रही है. इस मामले में सहयोग के लिए जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को चारा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जब तक बाघ नहीं पकड़ा जाता तब तक कोई जंगल ना जाए. उन्होंने सभी से विभाग को सहयोग करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details