नैनीताल:जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं नैनीताल भवाली रोड पर घने कोहरे के चलते वन विभाग का वाहन खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई. जबकि हादसे में दो घायलों को बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
नैनीताल में वन विभाग का वाहन गहरी खाई में गिरा, चालक की मौत, दो घायल - Forest department vehicle
नैनीताल में वन विभाग का वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि हादसे में दो वनकर्मी घायल हो गए. जिनका नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घने कोहरे के कारण हुआ वाहन हादसा:गौर हो कि बीते देर रात घने कोहरे में भवाली से नैनीताल की ओर आ रहा वन विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस दौरान वाहन चालक व दो अन्य वनकर्मी घायल हो गए. राहगीरों ने वाहन हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से घायलों को निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भेज. बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों ने चालक नारायण को मृत घोषित कर दिया है.
पढ़ें-थराली के घनियाल धार में खाई में गिरी मैक्स, 2 लोगों की मौत, 7 घायल
हादसे में दो वनकर्मी गंभीर घायल:वहीं अन्य दो घायलों राजेन्द्र वर्मा व देवेंद्र कुमार का उपचार जारी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रख दिया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.बीडी पांडे अस्पताल में तैनात डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि सिर में चोट लगने से वाहन चालक की मौत हुई है.वहीं सूचना के बाद वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत ने बताया कि कोहरा ज्यादा होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिली है.