हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की टीम ने अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की ज रही है. वहीं दूसरी ओर रामनगर में शराब की दुकान में ओवर रेटिंग की लगातार शिकायत मिल रही है. लोगों का कहना है कि शराब के रेट सरकार ने कम किए हैं, इसके बावजूद सेल्समैन द्वारा ज्यादा दाम में शराब बेची जा रही है.
हल्द्वानी में वन विभाग ने अवैध खनन पर की कार्रवाई, रामनगर में शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत - Haldwani Forest Department
हल्द्वानी में वन विभाग द्वारा अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की टीम ने उपखनिज से लदे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया है. वहीं रामनगर में शराब ठेके पर मनमाने रेट की शिकायत मिल रही है.
वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग और वन सुरक्षा दल की गश्ती टीम ने संयुक्त रूप से गौला नदी के आरक्षित वन क्षेत्र में देर रात छापेमारी कर बिन्दुखत्ता क्षेत्र के गौला नदी के देवी मंदिर के पास से अवैध खनन करते हुए तो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. वन विभाग की इस कार्रवाई में खनन माफिया वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर वन विभाग परिसर लाकर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार खनन माफियाओं की तलाश की जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड BJP ने अवैध मस्जिद-मजारों पर छेड़ा घमासान, कांग्रेस बोली- ये है चुनावी राजनीति की पहचान
रामनगर में ओवर रेटिंग: वहीं रामनगर भवानीगंज स्थित विदेशी मदिरा की दुकान में जमकर ओवर रेटिंग हो रही है. प्रदेश में शराब के रेट सरकार ने कम कर दिए हैं, लेकिन यहां शराब पुराने रेट में ही बेची जा रही है. जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सुमित लोहनी ने कहा कि मुख्य चौराहे पर खुला ठेका नियमों के विपरीत है. साथ ही ठेका सेल्समैन शराब को मनमाने दाम में बेच रहा है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.