हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग में इन दिनों अवैध खनन का खेल जोरों पर चल रहा है. खनन माफिया बेखौफ खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. वन विभाग की कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया इस कार्य में लगे हुए हैं. जिसके बाद वन विभाग खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.
अवैध खनन पर एक्शन मोड पर वन महकमा,अभियान चलाकर की सख्त कार्रवाई - वन विभाग
वन विभाग खनन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में वन विभाग ने अभियान चलाकर अवैध उपखनिज से लदे ट्रकों पर कार्रवाई की. लेकिन इस दौरान खनन माफिया भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश की जा रही है.
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत वन सुरक्षा दल और वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी किच्छा सितारगंज मार्ग पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते अवैध उपखनिज से भरे 3 ट्रक को सीज किया. पूरे मामले पर वन विभाग की टीम ने ट्रकों को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. वन विभाग की कार्रवाई के दौरान खनन माफिया भागने में कामयाब रहे. वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वन विभाग की गश्ती दल और डौली रेंज की टीम ने हाईवे पर छापेमारी करते हुए अवैध खनन परिवहन करते हुए तीन ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की है.
पढ़ें-लक्सर में 5 स्टोन क्रशर सीज, अवैध खनन और भंडारण का आरोप
पूरे मामले में वन विभाग द्वारा ट्रकों को सीज कर डौली रेंज वन परिसर में खड़ा किया गया. वहीं वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर खनन माफियाओं की तलाश की जा रही है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि किसी स्टोन क्रशर से खनन को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग में इन दिनों अवैध खनन चरम पर है. गौला नदी से निकासी का कार्य चल रहा है. ऐसे में खनन माफिया भी सक्रिय हो गए हैं जो अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.