हल्द्वानी:अवैध खनन के खिलाफ वन महकमे ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इसी कड़ी में तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज में वन विभाग की टीम ने बीती देर रात छापेमारी कर दो ट्रकों को पीछा कर पकड़ा. बताया जा रहा है कि ट्रक अवैध उपखनिज से भरे हुए थे. वहीं वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों को सीज कर दिया है और खनन माफिया की तलाश तेज कर दी है.
तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौला रेंज की टीम ने दो ट्रकों का पीछा किया. लेकिन ट्रक हल्द्वानी के विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर में जा घुसे. इस दौरान ट्रक चालक और खनन माफिया स्टोन क्रशर में ट्रकों को खड़ा कर भाग गए.