उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में अवैध खनन से लदा ट्रक जब्त, चालक फरार - हल्द्वानी हिंदी समाचार

वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक पर 300 क्विंटल अवैध खनिज लदा था. इस कार्रवाई में ट्रक को सीज किया गया है.

Haldwani
वन विभाग की टीम ने ट्रक को किया सीज

By

Published : Aug 24, 2021, 10:25 PM IST

हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम की इस कार्रवाई में एक ट्रक को जब्त किया गया है. इस ट्रक से अवैध खनन की ढुलाई की जा रही थी.

डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-किच्छा मार्ग के शांतिपुरी बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में उपखनिज लदे एक ट्रक को रोकने की कोशिश की. तभी चालक ट्रक को हाईवे की तरफ मोड़ कर भगाने लगा.

वहीं, वन विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया. लेकिन चालक ट्रक को किनारे खड़ा मौके से फरार हो गया. वन विभाग की टीम के मुताबिक ट्रक पर 300 क्विंटल अवैध खनिज लदा था.

ये भी पढ़ें: गोल्डन रिट्रीवर डॉग के सहारे पूरे देश में फैलाया सिंडिकेट, ऐसे खोजता था 'शिकार'

वहीं, इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ट्रक को सीज किया गया है और ट्रक चालक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि चालक उत्तर प्रदेश के राम रामपुर का रहने वाला है और ट्रक भी वहीं का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details