हल्द्वानी:लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का फायदा खनन तस्कर उठा रहे हैं. तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक को जप्त किया है.
वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि वन विभाग की टीम रूटीन गश्त पर थी, इस दौरान हैंडिल गेट के पास एक ट्रक आता दिखाई दिया. जो अवैध उप खनिज से भरा हुआ था, ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो चालक द्वारा कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया. जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि ट्रक चालक खनन के पट्टे से अवैध रूप से खनन कर रहा था.
विन विभाग अवैध खनन पर सख्त, एक वाहन किया सीज - वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी
हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने अवैध उप खनिज लेजा रहे एक ट्रक को सीज किया है.वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विन विभाग अवैध खनन पर सख्त
पढ़ें:उत्तराखंड में 1 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, हुए ये बदलाव
आरपी जोशी ने बताया कि ट्रक को सीज कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.