रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर में अवैध खनन का कारोबार (Ramnagar Illegal Mining) धड़ल्ले से जारी है. खनन माफिया लगातार नदियों का सीना चीर रहे हैं. जिनके खिलाफ वन प्रभाग तराई पश्चिमी कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने उपखनिज से भरे 14 डंपरों को सीज किया है. वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा रहा.
बता दें कि खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न तो वन विभाग का खौफ है न ही कार्रवाई का डर. जब भी वन विभाग की टीम चेकिंग और छापेमारी की कार्रवाई करती है. तभी सभी माफिया वाहन समेत गायब हो जाते हैं. उनके जाते ही फिर से खनन का कारोबार शुरू कर देते हैं. ऐसे में खनन माफियाओं को पकड़ना वन महकमे के लिए टेढ़ी खीर साहित हो रहा है, लेकिन बीती रोज वन विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली.