उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर के बैलपड़ाव रेंज में शीशम और सागौन की तस्करी का भंडाफोड़, 11 बेशकीमती लकड़ियां बरामद - रामनगर न्यूज

इस मामले में वन विभाग ने आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो अभी फरार है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Mar 6, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 11:14 PM IST

रामनगर: वन विभाग की टीम ने शीशम व सागौन के 11 गिल्ट (लकड़ी) बरामद किए है. ये सभी गिल्ट तस्करों ने बैलपड़ाव रेंज के ग्राम गजरोला बाजपुर में छिपाए हुए थे. वन विभाग ने बरामद गिल्टों को जब्त कर लिया है और इस मामले में पूर्व प्रधान के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार चल रहा है.

शीशम और सागौन की तस्करी का भंडाफोड़

जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को टीम को सूचना मिली थी कि पूर्व प्रधान के घर से सटे खेत में गौशाला के अंदर अवैध तरीके से सागौन व शीशम के गिल्ट रखे हुए हैं. सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी ने पुलिस की मदद से उक्त जगह पर छापेमारी की तो वहां से 11 गिल्ट बरामद हुए. जिसमें से सात सीशम और चार सागौन के थे. जिनकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

पढ़ें-उत्तरकाशी: जंगली जानवरों का आतंक, भालू ने महिला पर किया हमला

रेंज अधिकारी ने बताया कि इस दौरान आरोपी पूर्व प्रधान सरजीत सिंह भागने में कामयाब हो गया. बन्नाखेड़ा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वन विभाग अभी आगे की कार्रवाई करने में जुटा हुआ है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 11:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details