रामनगर: वन विभाग की टीम ने शीशम व सागौन के 11 गिल्ट (लकड़ी) बरामद किए है. ये सभी गिल्ट तस्करों ने बैलपड़ाव रेंज के ग्राम गजरोला बाजपुर में छिपाए हुए थे. वन विभाग ने बरामद गिल्टों को जब्त कर लिया है और इस मामले में पूर्व प्रधान के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, वन विभाग को टीम को सूचना मिली थी कि पूर्व प्रधान के घर से सटे खेत में गौशाला के अंदर अवैध तरीके से सागौन व शीशम के गिल्ट रखे हुए हैं. सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी ने पुलिस की मदद से उक्त जगह पर छापेमारी की तो वहां से 11 गिल्ट बरामद हुए. जिसमें से सात सीशम और चार सागौन के थे. जिनकी कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.