हल्द्वानी: नैनीताल के काठगोदाम क्षेत्र के दमुआढुंगा क्षेत्र में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है. शाम होते ही गुलदार अपने बच्चों के साथ आबादी वाले इलाके में पहुंच रही है, जिससे लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि गुलदार अपने शावकों के साथ गन्ने के खेत में डेरा जमाये हुई है. गन्ने के खेत में गुलदार की होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार का रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.
गन्ने के खेत में गुलदार ने शावकों के साथ जमाया डेरा, दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू
Rescuing Guldar and its cubs वन विभाग की टीम हल्द्वानी में गन्ने के खेत से मादा गुलदार और उसके शावकों को रेस्क्यू करने पहुंच गई है. मौके पर ट्रेंकुलाइजर टीम भी मौजूद है. वन विभाग के लोग पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश कर रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 23, 2023, 4:38 PM IST
|Updated : Aug 23, 2023, 5:29 PM IST
वन क्षेत्राधिकार ख्यालीराम आर्य ने बताया कि रामनगर वन प्रभाग के दमुआढुंगा क्षेत्र में लेपर्ड होने की सूचना के बाद वन विभाग के टीम के साथ-साथ वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी गुलदार को पकड़ने जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि गुलदार अपने शावकों के साथ गन्ने के खेत में छुपी हुई है. विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा रामनगर से ट्रेंकुलाइजर टीम भी मौके पर बुलाई गई है. अगर गुलदार हिंसक होती है तो उसे ट्रेंकुलाइज किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःWatch Video: उत्तराखंड में नदी की बाढ़ में फंसा बेबी एलीफेंट, हाथियों ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
उन्होंने बताया कि गन्ने के खेत के आसपास वन विभाग की टीम की तैनाती कर दी गई है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत लोगों को गन्ने के खेत के पास नहीं जाने की अपील की गई है. वन विभाग की टीम गुलदार को पिंजरे के माध्यम से पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि काठगोदाम व उसके आसपास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक है. पूर्व में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसे में एक बार फिर से गुलदार के दस्तक से ग्रामीणों में भय की स्थिति बनी हुई है.