कालाढूंगीःनैनीताल के कालाढूंगी के बरहैनी रेंज से लकड़ी तस्करी का मामला सामने आया है. जहां वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी भरा पिकअप वाहन पकड़ा है. जबकि, पिकअप चालक और अन्य तस्कर भागने में कामयाब हो गए. वहीं, मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वन विभाग ने खैर की लकड़ी से लदे पिकअप वाहन को पकड़ा, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम
बरहैनी वन रेंज कर्मियों ने खैर की लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा है. वाहन में खैर की लकड़ी के 32 नग लदे हुए मिले. जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर की बरहैनी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से तोता बेरिया के मोहली बाजपुर में पिकअप वाहन से खैर की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद फॉरेस्ट रेंजर और वनकर्मी मौके पर पहुंचे. वन कर्मियों के वाहनों को देख लकड़ी तस्कर पिकअप को छोड़ भाग निकले.
वहीं, मौके पर पिकअप वाहन में खैर की लकड़ी के 32 नग लदे हुए मिले. जिनकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी जा रही है. रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि वाहन को कालाढूंगी स्थित रेंज कार्यालय लाकर खड़ा कर दिया गया है. मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही जांच शुरू कर दी गई है.