उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में वन विभाग की टीम खनन से भरे दो वाहन पकड़े, माफिया चकमा देकर फरार - चालक और माफिया चकमा देकर फरा

हल्द्वानी में वन विभाग की टीम ने खनन सामग्री से भरे दो वाहनों को पकड़ा है, लेकिन चालक और माफिया चकमा देकर फरार हो गए. बीते दिनों भी वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया था.

illegal Mining
हल्द्वानी में अवैध खनन

By

Published : Apr 16, 2023, 2:02 PM IST

हल्द्वानीःतराई पूर्वी वन प्रभाग में अवैध खनन का खेल जारी है. वन विभाग की कार्रवाई के बाद भी माफिया बेखौफ अवैध खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले भी वन विभाग की टीम ने अवैध खनन में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया था तो वहीं एक बार फिर से दो ट्रकों को अवैध खनन ढोते हुए पकड़ा है, लेकिन खनन माफिया भागने में कामयाब रहे. वहीं, आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि डॉली रेंज के वन विभाग की टीम बीती देर रात हल्द्वानी किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक ट्रक और एक डंपर रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर दोनों वाहन खनन सामग्री से भरे मिले. इधर, पुलिस की टीम तलाशी लेने में जुट गई. उधर, वाहन चालक समेत अन्य लोग फरार हो गए. वन विभाग की टीम दोनों वाहनों को डॉली रेंज परिसर में लाकर खड़ा कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट कमिश्नर ने खड़िया खनन क्षेत्र का किया निरीक्षण, सुनीं लोगों की परेशानियां

वहीं, वाहन स्वामियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग और सुरक्षा दल की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा है कि 2 दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके तहत दो ट्रकों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की गश्ती टीम आगे भी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details