उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में बैलगाड़ी से कर रहे थे साल की लकड़ी की तस्करी, वन विभाग ने की कार्रवाई - डीएफओ बलवंत सिंह साही

वन प्रभाग रामनगर तराई पश्चिमी की पतरामपुर टीम ने बैलगाड़ी से तस्करी की जा रही साल की लकड़ी को पकड़ा है. पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 70 हजार रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए.

रामनगर
ramnagar

By

Published : May 21, 2022, 9:04 AM IST

रामनगर:वन प्रभाग रामनगर तराई पश्चिमी (Forest Division Ramnagar Terai Western) की पतरामपुर टीम ने लकड़ी तस्करी (Wood smuggling in Ramnagar) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम को पतरामपुर रेंज में अज्ञात लकड़ी तस्करों द्वारा साल का पेड़ काटकर ले जाने की सूचना मिली. इस पर तराई पश्चिमी के रेंजर अभिलाष वीर सिंह सक्सेना ने वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर बैलगाड़ी को कब्जे में ले लिया लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गए.

डीएफओ बलवंत सिंह साही (DFO Balwant Singh Sahi) ने बताया कि कि पतरामपुर रेंज के जसपुर कंपार्टमेंट नंबर 39 से तस्करों द्वारा बैलगाड़ी में साल का पेड़ काटकर ले जाने की सूचना मिली थी. इस पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी की है. बरामद की गई लकड़ी की कीमत 70 हजार रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
पढ़ें- पौड़ी जिले में प्रधानाध्यापिका के ठाठ !, खुद नहीं पढ़ाती, 10 हजार के ठेके पर रखी टीचर

वन कर्मियों ने बैलगाड़ी को कब्जे में लेने के साथ ही बरामद लकड़ी को कब्जे में ले लिया है. साथ ही अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अपराध का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details