हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टांडा रेंज की टीम ने अवैध खैर की लकड़ी (illegal khair wood) को पकड़ा है. खैर की अवैध लकड़ी को वन तस्कर (Haldwani Forest Smuggler) एक पिकअप से ले जा रहे थे. सूचना पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की. वन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान हालांकि वन तस्कर भागने में कामयाब रहे. पूरे मामले में वन विभाग की टीम ने वन तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज (forest act case registered) कर पिकअप वाहन को सीज किया है.
रेंज के रेंजर हरीश चन्द्र पांडे ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक टीम गश्त कर रही थी. तभी मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि टांडा रेंज के धीमरी के पास एक पिकअप में बेशकीमती अवैध खैर की लकड़ी (illegal khair wood) को ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने वाहन की गति बढ़ा दी.