उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Ramnagar Illegal Mining: वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला, कब्जे में लिए वाहन छुड़ा ले गए - रामनगर वन विभाग

दुस्साहसी खनन माफिया ने रामनगर में वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. खनन माफिया का हमला इतना भयानक था कि वन विभाग की टीम को भागकर जान बचानी पड़ी. विभाग ने अवैध खनन में लिप्त जो वाहन अपने कब्जे में लिए थे उन्हें भी खनन माफिया छुड़ा ले गए.

Ramnagar Illegal Mining
रामनगर खनन माफिया

By

Published : Feb 13, 2023, 2:19 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 3:08 PM IST

वन विभाग की टीम पर खनन माफिया का हमला.

रामनगर: खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर पथराव किया है. रामनगर कोसी नदी में अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर कुछ खनन माफियाओं द्वारा दबंगई दिखाई गई. टीम पर जमकर पथराव कर दिया गया. इतना ही नहीं खनन माफियाओं ने वन विभाग द्वारा अवैध खनन में लिप्त कब्जे में लिए गए दो वाहनों को भी जबरन छुड़ा लिया गया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

खनन माफिया के हमले में क्षतिग्रस्त वाहन

खनन माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला किया: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोसी नदी के बंजारी प्रथम गेट पर अवैध खनन रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर गई थी. उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि मौके पर चार अज्ञात लोगों द्वारा वन विभाग की टीम पर जमकर पथराव कर दिया गया. खनन माफिया के द्वारा किए गए पथराव में विभाग का सरकारी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

खनन माफिया वन विभाग के कब्जे से वाहन छुड़ा ले गए: कोतवाल ने बताया कि खनन माफिया बड़े दुस्साहसी निकले. माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला करके उनके द्वारा अवैध खनन में पकड़े गए दो वाहनों को भी जबरन छुड़ा लिया गया. इसके बाद खनन माफिया दोनों वाहनों को भी अपने साथ ले गए. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस संबंध में आरोपी खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस सरगर्मी से इन खनन माफियाओं को तलाश रही है.
ये भी पढ़ें: रामनगर: खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, भाग कर बचाई जान

11 फरवरी को भी अवैध खनन पर हुई थी कार्रवाई:रामनगर में अवैध खनन कोई नई बात नहीं है. यहां आए दिन अवैध खनन की खबरें आती रहती हैं. यहां अवैध खनन करने वाले माफिया बड़े दुस्साहसी भी हैं. दो दिन पहलेतराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर रेंज की टीम ने अवैध खनन में लिप्त दो वाहन पकड़े थे. इन वाहनों को सीज किया गया था. कोसी नदी क्षेत्र के आरक्षित वन क्षेत्र में अक्सर अवैध खनन होता रहता है. इसके साथ ही रांझा घाट, देव घाट और बेरियो में भी अवैध खनन होता रहता है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details