हल्द्वानीःउत्तराखंड में सरकारी और वन भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम जारी है. इसके तहत अवैध धार्मिक स्थल भी ध्वस्त किए जा रहे हैं. हल्द्वानी और आसपास के जंगलों पर भी वन विभाग की पैनी नजर है. इसी कड़ी में वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित चीड़ डिपो में बने अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की. साथ ही दो धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है.
बताया जा रहा है कि जमीन चीड़ डिपो को वन विभाग की ओर से लीज पर दी गई है. इसलिए दोनों धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए चीड़ डिपो प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है. नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चल रहा है. फॉरेस्ट के जितने भी डिवीजन हैं, उनको अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में चौंका रहा जंगलों में अवैध निर्माण का खेल, अब तक ढहाए गए 230 धार्मिक स्थल