उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर किए सीज - अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज की टीम ने अवैध रूप से उपखनिज (Forest Department take action against illegal mining) ले जा रहे दो डंपरों को सीज किया. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उप खनिज को कहां बेचा जा रहा था इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि नदियों में उप खनिज का कार्य शुरू हो जाने के बाद कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं.

Haldwani
अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Dec 8, 2021, 9:15 AM IST

हल्द्वानी:नदियों से खनन प्रारंभ होने के बाद एक बार फिर से अब अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से शुरू हो गया है. तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज की टीम ने अवैध रूप से उपखनिज (Forest Department take action against illegal mining) ले जा रहे दो डंपरों को सीज कर आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर गौला रेंज के वन विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान लालढांग रोड के पास दो डंपर को रोककर जब उनसे उप खनिज से संबंधित कागज दिखाने के लिए कहा गया तो वो दिखा नहीं पाए. जिसके बाद दोनों डंपर को वन विभाग कार्यालय लाकर सीज करने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक चालकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें-जान हथेली पर रखकर पढ़ने को मजबूर बच्चे, हादसे को दावत दे रहा स्कूल

उप खनिज को कहां बेचा जा रहा था इसकी भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि नदियों में उप खनिज का कार्य शुरू हो जाने के बाद कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. ऐसे में अवैध खनन रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details