उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: ग्रामीण क्षेत्र में गुलदार की दहशत, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

क्षेत्र के टांडा मल्लू रामनगर रेंज में आबादी वाले इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा आबादी वाले इलाके में पिंजरा लगाया गया है.

Ramnagar
वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा

By

Published : Mar 4, 2020, 12:40 PM IST

रामनगर: क्षेत्र के टांडा मल्लू में गुलदार के दहशत से लोग शाम ढलते ही घरों में दुबकने को मजबूर हो जाते है. क्षेत्र में गुलदार लगातार कई बार आस-पास के इलाकों में दिखाई दे रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. गुलदार को पकड़ने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन उत्तराखंड से आदेश के बाद वन विभाग द्वारा गांव में पिंजरा लगाया गया.

बता दें कि रामनगर के टांडा मल्लू तराई पश्चिमी रेंज में आबादी वाले इलाके में गुलदार को दिखाई देने की लगातार सूचना वन विभाग को मिल रही थी. गुलदार को पकड़ने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के आदेश के बाद क्षेत्र में पिंजरा लगाया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को गुलदार से छुटकारा मिल सके.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे अभिनेता रणदीप हुड्डा, जंगल सफारी का उठाया लुत्फ

वन रेंज संतोष पंत ने बताया कि ग्राम टांडा मल्लू में स्थानीय लोगों की शिकायत पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है. जिससे स्थानीय लोगों को गुलदार से छुटकारा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details