उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं में वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी की बरामद, तस्कर फरार

वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैर की लकड़ी से लदा एक ट्रक पकड़ा. वन तस्कर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. खैर की लकड़ी की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

haldwani
वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jul 4, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 2:16 PM IST

लालकुआं: वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी तस्कर बेखौफ लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं के डोली रेंज वन प्रभाग का है. यहां वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैर की लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. इसमें से करीब 5 लाख की खैर की लकड़ी बरामद हुई है. वन विभाग की टीम वाहन को जब्त कर वन आगे की कार्रवाई कर रहा है. तस्कर मौका पाकर भागने में कामयाब रहा.

वन विभाग की कार्रवाई

वन क्षेत्राधिकारी डोली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से बेशकीमती खैर की लकड़ी ले जाई जा रही है. वन विभाग की टीम ने वाहन की घेराबंदी कर किच्छा बाईपास पर रोका. जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी मिली. वहीं, वन कर्मियों ने जब ट्रक का पीछा किया तो वन तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर: बोल्डर गिरने से NH 58 बाधित, तीन धारा पर लगा जाम

वन क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी का कहना है कि वाहन को जब्त कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही फरार वन तस्करों की तलाश की जा रही है. खैर की लकड़ी काफी पुरानी बताई जा रही है. वन तस्कर खैर की लकड़ी को किसी गोदाम से निकालकर उत्तर प्रदेश को ले जा रहे थे.

Last Updated : Jul 4, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details