लालकुआं: वन विभाग द्वारा लकड़ी तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी तस्कर बेखौफ लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला लालकुआं के डोली रेंज वन प्रभाग का है. यहां वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैर की लकड़ी से भरे एक ट्रक को पकड़ा है. इसमें से करीब 5 लाख की खैर की लकड़ी बरामद हुई है. वन विभाग की टीम वाहन को जब्त कर वन आगे की कार्रवाई कर रहा है. तस्कर मौका पाकर भागने में कामयाब रहा.
वन क्षेत्राधिकारी डोली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि हल्द्वानी-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से बेशकीमती खैर की लकड़ी ले जाई जा रही है. वन विभाग की टीम ने वाहन की घेराबंदी कर किच्छा बाईपास पर रोका. जब उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी मिली. वहीं, वन कर्मियों ने जब ट्रक का पीछा किया तो वन तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया.