रामनगर:पुछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से सेमल की लकड़ी काट कर ले जाने की सूचना पर ट्रक सहित एक हाइड्रा को सीज किया है. बता दें कि, वन विभाग की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि एक प्लॉट में एक सेमल का पेड़ काटा जा रहा है. इस पर विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए थी.
देर शाम वन विभाग की टीम को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि एक युवक ने सेमल का पेड़ काट दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने देखा कि लकड़ी तस्करों द्वारा सेमल का पेड़ काटकर हाइड्रा के माध्यम से ट्रक में भरा जा रहा था. एक विशाल गिल्टा ट्रक में रखा जा रहा था. विभाग की टीम को देख लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए. वहीं तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने मौके से ट्रक और हाइड्रा को जब्त कर सीज कर दिया है. लकड़ी अभी वन विभाग के तराई पश्चिमी के पापड़ी कार्यालय में है.
रामनगर में वन विभाग ने सेमल की लकड़ी से भरा ट्रक किया सीज - Forest Department seized a truck of Semal wood
रामनगर में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से सेमल की लकड़ी काट कर ले जाने की सूचना पर ट्रक सहित एक हाइड्रा (सामान उठाने वाली मशीन) को सीज किया है.
Semal wood
पढ़ें:विश्व बाल श्रम निषेध दिवस: इस साल प्रदेश में आए केवल 32 मामले
वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि उनको सूचना मिलते ही तुरंत टीम को भेजा गया. 50 हजार से ज्यादा की लकड़ी, ट्रक और हाइड्रा को जब्त कर वन अधिनियम एक्ट के तहत सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.