हल्द्वानी:तराई पूर्वी वन प्रभाग के डॉली रेंज की टीम ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए बीते दिन लाल कुआं-किच्छा- बरेली NH पर चेकिंग अभियान चलाया था. इसी बीच 7 ट्रक को जब्त किया गया है, जो उप खनिज का अवैध परिवहन कर रहे थे. मामले में वाहन और वाहन मालिक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज एन एस पवार ने बताया कि वन विभाग की टीम ने शनिवार को लाल कुआं-किच्छा- बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया था, जहां बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान 7 ट्रक को पकड़ा गया है. जब्त किए गए वाहन अवैध खनिज का परिवहन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे वाहन भी पकड़े गए हैं, जिनके द्वारा रॉयल्टी से अधिक उप खनिज ले जाया जा रहा था. सभी वाहनों को जब्त करके लालकुआं डोली रेंजर वन परिसर में खड़ा किया गया है. जिसके बाद वाहन और वाहन स्वामी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई जा रही है.