उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर वन विभाग की कार्रवाई, 2 अवैध आरा मशीन सहित कंपाउंड सील - रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी

रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी ने अवैध आरा मशीनों पर कार्रवाई किया है. इस दौरान वन विभाग ने 2 आरा मशीनों को सील करने के साथ ही, अवैध आरा मशीन की कंपाउंड एरिया को भी सील कर दिया है.

Forest Department sealed two saw machines
2 आरा मशीन सहित कंपाउंड सील

By

Published : Oct 13, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:42 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर रेंज में वन विभाग को लगातार अवैध आरा मशीनों के संचालित होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर देर रात कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी की संयुक्त टीम ने 2 आरा मशीनों और उसके साथ ही संचालित एरिया को भी सील करने की कार्रवाई की है.

वन प्रभाग तराई पश्चिमी के एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा लंबे समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर रेंज के अली खां मोहल्ले में अवैध तरीके से आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें जंगल से आये अवैध माल और खान से आये माल का स्वरूप परिवर्तन कर बाजार में बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:पौड़ी के बाजारों में नहीं लगेंगी पटाखों की दुकानें, फायर ब्रिगेड ने पुराने लाइसेंस किए निरस्त

उन्होंने बताया कि इन आरा मशीनों का अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. जिसके बारे में हमें कल दोपहर में सूचना मिली. जिसके बाद रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में 40 से ज्यादा वन कर्मचारी मौजूद थे, साथ ही पुलिस की मदद भी ली गई.

2 अवैध आरा मशीन सहित कंपाउंड सील

एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा हमारे द्वारा काशीपुर रेंज के अली खां मोहल्ले में देर शाम छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध रूप से संचालित दो आरा मशीनों को सील किया गया. साथ ही आरा मशीन जहां से संचालित हो रही थी, उस कंपाउंड को भी मशीनों के साथ सील करने की कार्रवाई की गई है.

प्रदीप कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र की संपूर्ण जांच की जाएगी. साथ ही आरा मशीनों को अवैध तरीके से संचालित करने वालों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम एवं आरा मशीन नियमावली उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. मामले कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details