हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. वन विभाग ने बेशकीमती सागौन की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा जंगल से कटान होकर जा रही बेशकीमती सागौन की लकड़ी के साथ 10 नग लकड़ी रवन्ने से अधिक पायी गई.
वन विभाग ने बरामद की सागौन की लकड़ी. पढ़ें:हल्द्वानी: वन कर्मियों का होगा बीमा, हादसा होने पर मिलेगा 30 लाख रुपए
वहीं, लकड़ी कटान और ढुलान के दौरान विभागीय कर्मचारियों की सांठगांठ से ट्रैक्टर में अधिक लकड़ी लाद दी गई थी. फिलहाल, वन विभाग ने लकड़ी ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पकड़ी गई सागौन की लकड़ी की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
गौला रेंज वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें अगर विभागीय कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.