हल्द्वानी:वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. विभाग की इस कार्रवाई में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज की टीम ने बीती देर रात अवैध खनन में लिप्त एक ट्रक को पकड़ा है. वन विभाग की टीम ने पकड़े गए ट्रक को सीज कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि वन विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया है. इस दौरान वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौरापड़ाव के पास एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली और ट्रक में उप खनिज लदा हुआ था.
ये भी पढ़ें: आईएमए की सरकार से अपील, 27 करोड़ लोगों को मुफ्त दी जाए वैक्सीन