रामनगर: मॉनसून सीजन में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन सतर्क हो गया है. मॉनसून सीजन में जंगल और जानवरों की सुरक्षा के लिए एक जुलाई से 15 सितंबर तक ऑपरेशन मॉनसून चलाया जाता है. कॉर्बेट पार्क बाघों के प्राकृतिक घर के रूप में देश-दुनिया में मशहूर है और बड़ी संख्या में सैलानी घूमने आते हैं.
मॉनसून के चलते पार्क के भीतर पर्यटन गतिविधियां कम हो जाती हैं. जिसके चलते पार्क के वन्य जीवों की सुरक्षा के लिये पार्क प्रशासन पहले से ज्यादा मुस्तैद हो गया है. मॉनसून सीजन के चलते कॉर्बेट पार्क का ढिकाला एवं बिजरानी जोन बंद हो जाता है. बारिश होने व पर्यटकों की आवाजाही बंद होने से जंगल में शिकारियों के घुसपैठ का खतरा रहता है. कॉर्बेट प्रशासन ने सीटीआर से सटे वन प्रभाग के कर्मचारियों के साथ 20 किमी लंबा फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा-व्यवस्थाओं की समीक्षा की.