हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आदेश में साफ किया है कि वन विभाग की जमीन पर किसी भी तरीके का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसको लेकर आज शनिवार 15 अप्रैल को हल्द्वानी में तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर रणनीति बनाई गई.
वनों में हुए अतिक्रमण को विभाग की टीम करेगी ध्वस्त, बैठक में लिया गया निर्णय - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज
वनों में हुए अतिक्रमण को लेकर अब वन विभाग की टीम ने भी कमर कस ली है. वन विभाग की टीम जंगलों में अतिक्रमण को चिन्हित कर रही है, ताकि उनको जल्द से जल्द ध्वस्त किया जा सके.
डीएफओ संदीप कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जंगलों में कहीं पर भी किसी तरह का अतिक्रमण हो तो उसे तत्काल चिन्हित किया जाए और फिर नियमानुसार उसको हटाने की कार्रवाई की जाए. डीएफओ संदीप कुमार ने भी साफ किया है कि वन विभाग की जमीन पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड BJP ने अवैध मस्जिद-मजारों पर छेड़ा घमासान, कांग्रेस बोली- ये है चुनावी राजनीति की पहचान
डीएफओ संदीप कुमार के मुताबिक तराई के क्षेत्रों में कुछ जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है, जो उनके पास रिकॉर्ड में है. इसकी सूचना हर महीने उच्च अधिकारियों को जाती है. इसके अलावा यदि नई जगह पर अतिक्रमण की कोई सूचना मिलती है, तो उसके खिलाफ वन विभाग की टीम तत्काल कार्रवाई करती है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की जमीनों पर हो रहे लैंड जिहाद के अतिक्रमण को लेकर सख्त रुख अपनाया है, जिसके बाद वन विभाग भी अब हरकत में आ गया है.
पढ़ें-सीएम के बयान के बाद अवैध मजारों पर होगी कार्रवाई!, 'लैंड जिहाद' पर सख्त धामी