उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग जारी किया अलर्ट - CCTV surveillance

वन विभाग ने थर्टी फर्स्ट के पर किसी भी पर्यटक के वन क्षेत्र में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

etv bharat
वन विभाग जारी किया अलर्ट

By

Published : Dec 24, 2020, 3:26 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 3:38 PM IST

हल्द्वानी:साल 2020 की विदाई और नए साल का जश्न मनाने के लिए जंगलों और उसके आस-पास के विश्राम भवन, होटल, रिसोर्ट में पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के दृष्टिगत वन महकमें ने अलर्ट घोषित किया है. जिससे जंगल में रहने वाले जानवर सुरक्षित रहे, इसके लिए वन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही पर्यटकों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है.

वन विभाग जारी किया अलर्ट
प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि थर्टी फर्स्ट के मौके पर किसी तरह के वन क्षेत्र में किसी के द्वारा प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध है. वन क्षेत्र में किसी भी तरह का हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है, सभी वन विभाग के रेंजर और बीट अधिकारियों के साथ बैठक कर वनों में प्रवेश करने वालों की खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर अतिरिक्त वन कर्मियों को तैनात किया गया है, वहां पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रेंचिंग ग्राउंड का धुआं लोगों के लिए बना जी का जंजाल

मुख्य वन जीव प्रतिपालक के आदेश पर वन कर्मियों को अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि थर्टी फर्स्ट के दौरान शिकारी जंगल में वन्यजीवों को शिकार कर सकते हैं. ऐसे में शिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए, इसके अलावा वन चौकियों को भी निगरानी के लिए अलग से अलर्ट पर रखा गया है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details