रामनगर:क्षेत्र में लौटे प्रवासियों को रामनगर वन प्रभाग ने इन दिनों रोजगार मुहैया करा रहा है. दरअसल वन प्रभाग दस ग्राम पंचायतों में जाइका (जापान इंट्रेक्टिव कॉरपोरेशन एजेंसी) के साथ मिलकर आंवला और तेजपत्ते की अलग-अलग प्रजाति का पौधों का रोपण किया जा रहा है.
बता दें कि वन पंचायतों को डेवलप करने के लिए जापान की जायका (जापान इंट्रेक्टिव कॉरपोरेशन एजेंसी) योजना संचालित है. योजना के तहत वन पंचायतों में घेरबाड़, पौधरोपण, झाड़ीनुमा पौधों का ट्रीटमेंट, जल संरक्षण एवं सुधार के लिए चालखाल, तालाब आदि का निर्माण किया जाना है. इस योजना के जरिए कोरोना वायरस के दौरान लौटे प्रवासियों को रोजगार मुहैया करा रहा है.